अक्सर छोटे बच्चों के काला टीका लगाया जाता है

माना जाता है काले टीके से बच्चों का बुरी नजर से बचाव होता है

हिंदू मान्याताओं में काला टीका बच्चों को नजर दोष से बचाता है

लेकिन इस बात पर विज्ञान का क्या कहना है?

इंसानों के शरीर में विद्युत चुंबकीय विकिरण मौजूद होती हैं

बच्चों में ये विकिरण (radiation) कमजोर होती है

इस वजह से नजर या नेगेटिव एनर्जी के प्रकोप का उन पर ज्यादा असर होता है

इससे बच्चे की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काला टीका बुरी नजर के प्रभाव को कमजोर कर देता है