बुधवार का दिन आज खास है, आज बुधवार के साथ-साथ गणेश उत्सव भी चल रहा है,



इन दिन गौरीपुत्र गजानन की पूजा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है.



गणेश उस्तव के दौरान बुधवार पड़े तो इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.



आज के दिन गणेश जी की विधि-पूर्वक पूजा करें और गणेश जी के मंत्र का जाप करें.



गणेश उत्सव के दौरान बुधवार पड़े तो इस दिन हल्दी की पांच साबुत गांठे और एक सिक्का पीले कपड़े में बांध दें.



इसको मंदिर में रखें. पूजा के बाद इसको अपनी तिजोरी में रख लें.



ऐसा करने से आपकी आर्थिक मुश्किले खत्म हो जाएगी और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे.



बुधवार के दिन अपना ज्ञान और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए इस मंत्र का जाप करें.



मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः।'