वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है.



वास्तु शास्त्र में बहुत से टोटके के बार में बताया गया है.



वास्तु दोष आप पर हावी हो जाए तो आपका सुखी जीवन तबाह हो सकता है.



यदि आप भी वास्तु दोष से परेशान हैं तो



वास्तु शास्त्र में इन दोषों के उपायों के बारे में बताया गया है.



अपने जीवन में तरक्की चाहते हैं तो अपने घर में रोज पानी में नमक डालकर पोंछा लगाएं.



कांच की बोतल ​​नमक को कांच की बोतल में रखकर उसमें लोंग डाल दें.



ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.



बच्चों को अगर बुरी नजर लग गई हो तो



उन्हें नमक के पानी से नहला देना चाहिए.



कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर इसे अपने बेडरूम में रख दें.



ऐसा करने से पति पत्नि के बीच झगड़ा खत्म हो जाता है.