प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश हो गया



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार छठी बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया



मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सारे बजट उन्होंने ही पेश किया है



साल 2019 से शुरू हुए इस सफर में हर साल उनकी साड़ी के रंग बदलते गए हैं



पहले बजट में उन्होंने सुनहरे बॉर्डर वाली बैंगनी साड़ी पहना था



2020 में वित्त मंत्री पीली साड़ी में बजट पेश करने पहुंची थीं



2021 के बजट में उन्होंने सुनहरे बॉर्डर वाली लाल साड़ी पहना था



2022 में वह दक्षिण भारतीय स्टाइल की मरून कलर की साड़ी पहनकर आई थीं



पिछले साल उनकी साड़ी का रंग नारंगी था, जिसमें काला बॉर्डर था



इस साल के बजट में वह नीले रंग की साड़ी में नजर आईं



Thanks for Reading. UP NEXT

NAREDCO ने रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री से की यह मांग!

View next story