उत्तरी भारत में ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है



कोहरे को लेकर दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है



यूपी में भी कोहरे की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है



कोहरे की वजह से कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है



मैदानी इलाकों में नमी और मंद गति की हवाएं चल रही है



रात/सुबह के वक्त कई इलाकों में बहुत अधिक घना कोहरा छा रहा है



आने वाले तीन चार दिनों में कोहरा और अधिक होने की संभावना है



देर से सही लेकिन भीषण ठंड ने उत्तर भारत में दस्तक दे दी है



अचानक मौसम पहले से ज्यादा सर्द हो गया है



कहीं धुंध को कहीं पाला लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है



दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है