ब्रह्म मुहूर्त 24 घंटे का सबसे अनमोल अंश का समय होता है,



इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.



अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाते हैं,



तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है.



लेकिन कुछ कार्य ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर नहीं करना चाहिए.



ब्रह्म यानी भगवान और मुहूर्त यानि समय इस प्रकार



ब्रह्म मुहूर्त का अर्थ हुआ परमात्मा का समय.



यह समय सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है.



इस दौरान उठ कर किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए.



इस दौरान नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना चाहिए.



ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर भगवान का ध्यान करें.