आशा सचदेव 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं

उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है

आपको बता दें कि आशा सचदेव का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था

लेकिन इसके बाद भी आशा ने उम्र भर हिंदू धर्म निभाया

आशा का नाम पहले नफीसा सुल्तान था

आशा की मां का नाम रजिया और बाप का नाम आशिक हुसैन था

लेकिन शादी के कुछ साल बाद आशा के मां-बाप का तलाक हो गया

आशा की मां रजिया ने तलाक के बाद आईपी सचदेव से शादी कर ली

इसके बाद नफीसा सुल्तान का नाम बदलकर आशा सचदेव रखा गया

इसलिए आशा ने जिंदगी भर हिंदू धर्म निभाया