हरियाली तीज के दिन महिलांए खूब सज धज के पूजा पाठ करती हैं

लेकिन अगर आप ड्रेस को लेकर परेशान हैं तो ट्राई करें कुछ नया

इस तीज आप मौनी रॉय से इंस्पिरेशन ले सकते हैं

मौनी की इस साड़ी को ट्राई कर आप दिख सकती हैं एकदम अलग

इस साड़ी को आप पूजा में पहन सबसे खूबसूरत लगेंगी

सावन के महीने में हरे रंग का बड़ा महत्व होता है

सावन में ना सिर्फ पूजा में बल्कि आप पार्टी में भी ग्रीन साड़ी पहन महफिल लूट लेंगी

एक्ट्रेस इस लुक में किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं आप भी ट्राई करें मौनी का महरानी लुक

इस साड़ी के साथ मौनी ने फुल स्लीव्स पफ़ ब्लाउज कैरी किया है जो कि बेहद रॉयल लुक दे रहा है

अगर आप टोटल ग्रीन नहीं पहनना पसंद करती हैं तो ट्राई करें ये बेस्ट साड़ी

इस लुक के साथ भी आप सावन में दिख सकती हैं फूलों सी प्यारी

मौनी की यूनिक साड़ियां ट्राई कर बनायें सावन के हर दिन को स्पेशल