करीना कपूर और उनकी सास शर्मिला टैगोर आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं

शर्मिला टैगोर ने करीना कपूर के टॉक शो से सभी का ध्यान खींचा

करीना कपूर ने अपनी सास से सवाल किया था कि आखिर बेटी और बहू में कितना फर्क होता है?

शर्मिला ने कहा कि बेटी वो होती है जिसे आपने बचपन से देखा होता है

आपको पता होता है कि उसे कब गुस्सा आता है और वह उस वक्त कैसा बर्ताव करती है

लेकिन बहू आपके पास तब आती है जब वो बड़ी हो चुकी होती है

आपको उसके बर्ताव के बारे में बहुत कुछ नहीं पता होता है

शर्मिला टैगोर ने आगे कहा कि आपको बहू को जानने में थोड़ा वक्त तो लगता है

इसलिए जब नई लड़की आपकी बहू बनती है तो आपका फर्ज है कि आप उसका वेलकम करें

आप कंफर्टेबल फील कराएं ये एक नया रिश्ता होता है जिसे बनने में वक्त लगता है

Thanks for Reading. UP NEXT

क्रिकेटर जो पहली पत्नी से ले चुके हैं तलाक

View next story