एक्ट्रेस को करनी पड़ी कॉल सेंटर में नौकरी, पिता छोड़ गए तो हो गई बुरी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @zareenkhan

जरीन खान काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं

Image Source: @zareenkhan

लेटेस्ट इंटरव्यू में जरीन ने पुराने दिनों को याद किया और बताया कैसे उनके पिता सबको छोड़ कर चले गए थे

Image Source: @zareenkhan

जरीन ने कहा कि उन लोगों के पास ना तो पैसे थे और ना विरासत में संपत्ति मिली थी

Image Source: @zareenkhan

हमारा पूरा परिवार उस रात एक साथ बैठा हुआ था, मेरी मां पूरी तरह से टूट गई थीं

Image Source: @zareenkhan

जरीन ने अपनी मां को समझाते हुए कहा कि मैं सबका ध्यान रख लूंगी

Image Source: @zareenkhan

जरीन ने कहा कि उस वक्त मैंने बोल तो दिया था लेकिन मेरा वजन 100 किलो था, मुझे पता नहीं था क्या करना है

Image Source: @zareenkhan

उस दौरान जरीन ने कॉल सेंटर में काम किया, वो एयरलाइंस में नौकरी करना चाहती थीं

Image Source: @zareenkhan

इस वजह से जरीन ने 52 किलो वजन कम किया

Image Source: @zareenkhan

फिर सब बदलने लग गया, अब मां को लगता है कि हम मुश्किल वक्त से निकल आए हैं

Image Source: @zareenkhan