6 साल पहले बनी बिन ब्याही मां, अब शादी के 7 महीने बाद बेटे को दिया जन्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @iamamyjackson

सिंह इज ब्लिंग फेम एमी जैक्सन पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @iamamyjackson

एमी जैक्सन दूसरी बार मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है

Image Source: @iamamyjackson

इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में एक बेटे का स्वागत किया है

Image Source: @iamamyjackson

इस तस्वीर में एमी अपने बेबी को गोद में लेकर उसे प्यार से किस करते हुए नजर आ रही हैं

Image Source: @iamamyjackson

एमी ने अपने नन्हे बच्चे का नाम ऑस्कर रखा है

Image Source: @iamamyjackson

फैंस न्यू मॉम-डैड को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं

Image Source: @iamamyjackson

एड वेस्टविक से पहले एमी जैक्सन ने अंग्रेजी-साइप्रट बिजनेसमैन एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे जॉर्ज पानायियोटौ को डेट किया था

Image Source: @iamamyjackson

सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने जनवरी 2019 को सगाई कर ली थी और आठवें महीने बाद एक बेटे को जन्म दिया था

Image Source: @iamamyjackson

बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था, इसके बाद एमी को एड वेस्टविक में अपना हमसफर मिला

Image Source: @iamamyjackson