यंग लड़कियों संग इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट करता है ये एक्टर? खुद किया खुलासा!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: actormaddy

आर माधवन को पेरेंट जीना ऐप के लॉन्चिंग इवेंट पर इनवाइट किया गया  था

Image Source: actormaddy

उन्होंने बातचीत के दौरान एक समस्या के बारे में बताया जो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े रहने पर होती है

Image Source: actormaddy

आर माधवन ने कहा मैं एक एक्टर हूं मुझे रोज लोग तमाम मैसेज करते रहते हैं

Image Source: actormaddy

उन्होंने लोगों को एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की थी

Image Source: actormaddy

आर माधवन ने कहा जब कोई लड़की मेरी फिल्मों की तारीफ करती है और आखिर में हर्ट इमोजी और किस वाले इमोजी भेजती है

Image Source: actormaddy

अब कोई फैन इतनी डिटेल में बात करता है तो मुझे उसे जवाब देने का मन करता है

Image Source: actormaddy

उन्होंने कहा मैं जवाब में हमेशा थैंक्यू वेरी मच और आपकी प्रतिक्रिया जानकर अच्छा लगा लिखता हूं

Image Source: actormaddy

आर माधवन ने कहा फिर ये लड़कियां स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देती हैं

Image Source: actormaddy

उन्होंने कहा मेरा मकसद उनसे बात करने का नहीं बल्कि मैसेज की प्रतिक्रिया देना होता है

Image Source: actormaddy

लेकिन लोगों को सिर्फ छोटा सा हिस्सा दिखता है और लोग ये समझ लेते है की मैडी टीनेजर लड़कियों से बात कर रहा है

Image Source: actormaddy

आर माधवन ने कहा अगर ऐसा होगा तो मुझे अपने कदम बहुत ध्यान से रखने होंगे

Image Source: actormaddy

उन्होंने कहा मैं किसी को मैसेज कर रहा हूं और ये हो रहा हैं . इससे आप कितनी बड़ी मुश्किल में फसे सकते हैं

Image Source: actormaddy