बॉलीवुड के ये 7 एक्टर्स रह चुके हैं असिस्टेंट डायरेक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ranbir_kapoor82

बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर्स से की है

Image Source: Varun Dhawan

तो आइए जानते हैं उन एक्टर्स के नाम

Image Source: ranbir_kapoor82

रणबीर कपूर ने बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर्स को असिस्ट किया है

Image Source: ranbir_kapoor82

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्मों में अस्टिटेंट डायरेक्टर का काम किया है

Image Source: hrithikroshan

वहीं विकी कौशल ने भी छावा से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की है

Image Source: vickykaushal09

वरुण धवन ने करण जौहर को शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान में असिस्ट किया है

Image Source: Varun Dhawan

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी करण जौहर को माय नेम इज खान में असिस्ट किया था

Image Source: Sidharth Malhotra

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने डायरेक्टर निखिल आडवाणी को असिस्ट किया है

Image Source: Arjunkapoor

वहीं सनी कौशल ने अलि अब्बास जफर की फिल्म गुंडे में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है

Image Source: sunsunnykhez