सलमान खान ने जब किया अजीब कमेंट, बेचैन हो गई थीं कैटरीना कैफ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फैंस काफी पसंद करते है

Image Source: hashtagmagazine.in

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फैंस काफी पसंद करते है

Image Source: Bollywoodbubble

वहीं सलमान खान 2019 में फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के वक्त काफी मजाकिया मूड में थे

Image Source: IMDb

उन्होंने तब भी कैटरीना कैफ के साथ मस्ती करते देखा गया था

Image Source: filmymantramedia

जब उनसे पूछा गया कि अगर कैटरीना कैफ एक्ट्रेस नहीं होतीं, तो क्या करतीं?

Image Source: filmymantramedia

सलमान खान के थोड़ी देर सोचने के बाद मजाक में कहा, उसे शादी कर लेनी चाहिए और बच्चे पैदा करने चाहिए

Image Source: filmymantramedia

कैटरीना बेचैन हो उठीं, उन्होंने तुरंत कहा कि सवाल करियर के बारे में था, जैसे डॉक्टर या इंजीनियर बनना

Image Source: filmymantramedia

इस पर सलमान ने तुरंत जवाब दिया कि शादी और बच्चों की देखभाल करना भी बड़ा काम है

Image Source: filmymantramedia

सलमान खान और कैटरीना बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रहे हैं

Image Source: bollywoodbubble

कैटरीना आखिरी बार 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं वहीं सलमान अपनी ईद रिलीज 'सिकंदर' में दिखाई देंगे

Image Source: filmymantramedia