भारत का सबसे अमीर एक्टर कौन हैं? देखें टॉप 10 की लिस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

फिल्म जगत में एक से एक बड़ा अमीर स्टार मौजूद है

Image Source: IMDb

अमीरों की लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान हैं जो 7300करोड़ के मालिक हैं

Image Source: IMDb

दूसरे नंबर पर नागार्जुन अक्किनेनी 3310 करोड़ रुपए के साथ दिख रहे हैं

Image Source: IMDb

वहीं तीसरे पायदान पर 2900 करोड़ रुपए के मालिक हैं सलमान खान

Image Source: insta-beingsalmankhan

इनके बाद अक्षय कुमार जिनकी नेटवर्थ 2500 करोड़ के करीब है

Image Source: insta-akshaykumar

पांचवें नंबर पर 2000 करोड़ के मालिक ऋतिक रोशन हैं

Image Source: insta-hrithikroshan

1862 करोड़ के साथ आमिर खान भी छठवें स्थान पर हैं

Image Source: insta-aamirkhanactor_

बिग बी 1600 करोड़ के मालिक है और इस बार सबसे ज्यादा टैक्स पे कर चुके हैं

Image Source: insta-amitabhbachchan

वहीं आठवें पर 1370 करोड़ के साथ रामचरण और 1200 करोड़ के मालिक सैफ अली खान नौवे नंबर पर हैं

Image Source: insta-saifalikhanpataudiworld

लिस्ट में दसवें स्थान पर 450 करोड़ की नेटवर्थ के साथ एक्टर रजनीकांत मौजूद हैं

Image Source: insta-rajinikanth.official