काजोल ने ठुकराई, ऐश्वर्या ने छोड़ी, ये एक्ट्रेस बनीं सुपरहिट फिल्म की हीरोइन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

कई फिल्म ऐसी है जिसके एक्टर रातों रात बदल दिए जाते हैं

Image Source: Shahrukhanfan/Instagram

उनमें से ही एक फिल्म चलते-चलते भी थी

Image Source: IMDb

ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी वहीं इस ने ₹43.28 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: IMDb

जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने साथ में काम किया था

Image Source: IMDb

लेकिन इस फिल्म में पहले रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था

Image Source: IMDb

दरअसल हाल ही में अजीज मिर्जा ने रेडियो नशा को एक इंटरव्यू दिया

Image Source: IMDb

जिसमें उनसे पूछा गया कि क्यों फिल्म चलते चलते में ऐश्वर्या की जगह रानी मुखर्जी ले लिया गया

Image Source: IMDb

इस पर मिर्जा ने काफी आराम से वजह बताने से इनकार करते हुए कहा,मुझे नहीं पता

Image Source: IMDb

उन्होंने आगे कहा, हमने उनके साथ केवल 'प्रेम नगरिया' सॉन्ग की शूटिंग की थी, हमने सिर्फ एक दिन के लिए शूटिंग की

Image Source: aishwaryaraibachchan_arb/Instagram

दुर्भाग्य से, चीजें वैसी नहीं हुईं, जैसी हमने उम्मीद की थी, और फिर रानी इसमें शामिल हो गईं

Image Source: ranimukerji

वहीं आपको बताते चले, काजोल को भी फिल्म 'चलते चलते' ऑफर की गई थी

Image Source: kajol

हालांकि, उन्होंने उस समय अपनी प्रेग्नेंसी के कारण फिल्म को मना कर दिया था

Image Source: kajol