अक्षय की केसरी चैप्टर 2 में एक्टिंग के लिए लूटी तारीफें, लेकिन नहीं देख सकते फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

इन दिनों थिएटर्स में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 लगी हुई है

Image Source: IMDb

फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है

Image Source: insta- akshaykumar

फिल्म में अक्षय के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं

Image Source: IMDb

साथ ही फिल्म में कृष राव नाम का चाइल्ड एक्टर भी है

Image Source: insta- krishrao_official

कृष राव ने फिल्म में परगट सिंह की भूमिका निभाई है

Image Source: insta- krishrao_official

कृष राव अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें सुन रहे हैं

Image Source: insta- krishrao_official

लेकिन दुख की बात है कि वे खुद ही इस फिल्म को नहीं देख सकते

Image Source: insta- akshaykumar

दरअसल केसरी चैप्टर 2 को फिल्म बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला है

Image Source: insta- akshaykumar

यानी की इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख सकते

Image Source: insta- akshaykumar

कृष अभी 16 साल के हैं जिस कारण वो ये फिल्म नहीं देख सकते

Image Source: insta- krishrao_official

पिंकविला से बातचीत के दौरान कृष ने अक्षय कुमार के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया

Image Source: IMDb

कृष ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है, उनके साथ काम करना मेरा सपना था

Image Source: insta- krishrao_official

मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मेरा सपना सच हो गया है

Image Source: insta- krishrao_official