बाफ्टा अवॉर्ड 2025 कहां देख पाएंगे, इंडियन फिल्मों को भी मिल सकता है अवॉर्ड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-bafta

दुनिया का मशहूर बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड के प्रेजेंटर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है

Image Source: insta-bafta

इस अवॉर्ड का आयोजन 17 फरवरी को लंदन के अलबर्ट हॉल रात साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक किया जाएगा

Image Source: insta-bafta

भारत के फिल्म मेकर्स के लिए ये सेरेमनी काफी जरूरी है

Image Source: insta-official_ifma.in

इंडियन सिनेमा के दर्शक इस इवेंट को लॉयन्सगेट प्ले पर देख पाएंगे

Image Source: insta-lionsgateplayin

प्रेजेंटर्स की लिस्ट में हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज, एक्ट्रेस जोई सल्डाना और कमीला केबेलो शामिल हैं

Image Source: insta-selenagomez

इनके अलावा जेसी ईसेनबर, जो एल्विन, इसाबोला रोसेलिनी जैसे बड़े सेलेब्रिटीज अवॉर्ड जीतने वालों को ट्रॉफी देंगे

Image Source: insta-isabellarossellini

बाफ्टा अवॉर्ड में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन फिल्म कॉन्क्लेव और एमिलिया पेरेज को मिले हैं

Image Source: IMDb

फिल्म एमिलिया पेरेज को 2025 ऑस्कर में 13 नॉमिनेशन मिल चुके हैं

Image Source: IMDb

इस बार भारत से ऑल वी इमैजिन एज लाइट, संतोष और सिस्टर मिडनाइट जैसी फिल्में नॉमिनेट हुई हैं

Image Source: IMDb