जब सैफ पर हमले के सालों पहले बहन सोहा के घर में घुसा चोर, जानें डरावनी रात की कहानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Safi Ali khan

सैफ अली खान पर हमले के बाद उनके करीबी काफी परेशान हुए थे

Image Source: Saifalikhan

वहीं एक्टर कुणाल खेमू ने हादसे के महीने भर बाद भयानक घटना पर अपना रिएक्शन दिया है

Image Source: Sakpataudi

कुणाल खेमू ने एएनआई से सैफ पर हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं करीब 12 साल पहले इसी तरह के हालात में था

Image Source: Sakpataudi

उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया कि सैफ पर हमले के करीब 12 साल पहले इसी तरह की घटना सोहा के घर पर हुई थी

जब सोहा के घर में चोरी हुई थी मैं वहां मौजूद था, जब घर में चोर घुस आया था

Image Source: Sakpataudi

मैं उस आदमी से लड़ा, उसे पकड़ा और पुलिस स्टेशन ले गया

Image Source: Sakpataudi

जब कुणाल खेमू और सोहा अली खान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब यह घटना घटी थी

Image Source: Sakpataudi

सोहा के घर में मौजूद फ्लैट में चोरी की कोशिश हुई थी

Image Source: Sakpataudi

लेकिन कुणाल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया था

Image Source: Sakpataudi