'वो नशा तो नहीं करता ना', परेश रावल ने इस स्टार को किया डिफेंड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाने वाले परेश रावल ने एक बयान दिया है

Image Source: IMDb

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अक्षय कुमार का बचाव किया है

Image Source: insta-akshaykumar/pareshrawalofficial

अक्षय कुमार को हमेशा से ही साल में 4-5 फिल्में बनाने का ताना दिया जाता है

Image Source: insta-akshaykumar

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में परेश से पूछा गया कि अक्षय को साल में 4-5 फिल्में करने के लिए ट्रोल किया जाता है

Image Source: insta-deccanheat

इस पर परेश ने कहा उसमें क्या दिक्कत है अगर इतनी फिल्में कर रहा है तो लोग उसके पास जाते हैं फिल्में बनाने के लिए

Image Source: insta-akshaykumar

आगे कहा- एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं किसी एक्टर को तभी लूंगा जब मैं उस पैसे का हिसाब रख सकूं जो मैं लगाऊंगा

Image Source: insta-pareshrawalofficial

परेश ने अक्षय को लेकर ये भी कहा कि उसे काम करना पसंद है, वो स्मगलिंग नहीं करता, दारू तो सप्लाई नहीं कर रहा है

Image Source: insta-akshaykumar

आगे कहा- अक्षय ड्रग्स तो नहीं ले रहा, जुआ तो नहीं खेल रहा उसके काम करने की वजह से रोजगार पैदा होता है

Image Source: insta-akshaykumar

परेश रावल जल्द ही अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला और हेरा फेरी 3 में दिखने वाले हैं

Image Source: IMDb