विक्रांत मैसी ने फिल्म 12वीं फेल में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं

पिछले महीने उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया था उसका नाम वरदान रखा

दोनों ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खुशियां फैंस के साथ शेयर की थीं

विक्रांत ने अपनी कलाई पर अपने लिटिल प्रिंस वरदान के नाम का टैटू बनवाया है

विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर अपने हाथ की फोटो शेयर की है

कैप्शन में लिखा एडिशन या एडिक्शन मुझे दोनों से प्यार है

इसके साथ ही बेटे की डेट ऑफ बर्थ भी लिखवाई है

सोशल मीडिया पर टैटू की फोटो वायरल हो रही है

विक्रांत फिल्म यार जिगरी,सेक्टर 36,फिर आई हसीन दिलरुबा,द साबरमती रिपोर्ट और TME में दिखेंगे