बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में शादी रचाई थी

एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड, क्रिकेटर केएल राहुल संग सात फेरे लिए थे

हालिया खबर के अनुसार कपल अब जल्द ही बेबी का वेलकम करेंगे

सुनील शेट्टी ने डांस दीवाने शो के दौरान बेटी –दामाद के पेरेंट्स बनने का हिंट दिया

सोशल मीडिया के वायरल वीडियो के अनुसार शो के दौरान एक्टर इस बात का खुलासा करते नजर आएं

अभिनेता का कहना था शो के अगले सीजन में वह नाना बनकर स्टेज पर वॉक करते दिखेंगे

शो की होस्ट कहती हैं यह ग्रैंडपेरेंट के हिसाब से मैच नहीं होगा, अपने एक–दो दांत गिराने होंगे

इस बात पर एक्टर हंसते हुए मस्ती के मूड में नजर आएं

वहीं दूसरी तरफ आथिया और केएल राहुल के तरफ से कोई भी कंफर्मेशन नहीं आई है

लेकिन सुनील शेट्टी के इस हिंट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही खुशखबरी मिलेगी