12वी फेल की सक्सेस के बाद एक्टर विक्रांत मैसी अपने करियर के पीक पर पहुंच गए

लेकिन इसके पहले एक्टर ने इस ऊंचाई पर पहुंचे के लिए काफी पापड़ बेलें

एक्टर ने 2007 में धूम मचाओ धूम सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और कड़ी मेहनत की

करीब 5 साल तक टीवी इंडस्ट्री में मेहनत करने के बाद 2013 में एक्टर को फिल्म लुटेरा से बड़ा ब्रेक मिला

एक्टर को करीब 6 सालों तक फिल्मों में छोटे रोल्स में काम करने के बाद भी शोहरत नहीं मिली

दस साल के स्ट्रगल के बाद 2018 में सीरीज मिर्जापुर में लीड रोल निभाकर विक्रांत रातों–रात स्टार बन गए

मिर्जापुर में अपनी एक्टिंग के दम पर एक्टर ने दौलत और शोहरत कमाया

मिर्जापुर के बाद एक्टर ने क्रिमिनल जस्टिस, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल जैसी हिट वेब सीरीज में काम किया

फिर विक्रांत को लीड रोल ऑफर होने लगे, वह फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में नजर आए थे

विधु विनोद चोपड़ा की 12वी फेल में लीड रोल निभाकर एक्टर की पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ है