इन टीवी अभिनेत्रियों ने छोटे परदे पर वैम्प का किरदार निभाया

इस लिस्ट में काम्याब पंजाबी से लेकर अनीता हसनंदानी तक नाम शामिल है

कुमकुम भाग्य शो में लीना जुमानी तनु की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलर हुईं

ये हैं मोहब्बतें शो में अनीता हसनंदानी शगुन की भूमिका में नजर आईं थीं

काम्या पंजाबी ने कई टीवी सीरियल्स में नेगेटिव भूमिका निभाई है

कसौटी जिंदगी की शो में कोमोलिका की भूमिका निभाकर उर्वशी ढोलकिया ने सबका दिल जीता

आम्रपाली गुप्ता कुबूल है में तनवीर की भूमिका निभाई थी जिसे बेहद सराहा गया

ज्योत्सना चंदोला छोटे परदे पर निगेटिव रोल निभाने के लिए फेमस हैं

शो नागिन में अदा खान ने शेषा के रूप में खूब वाहवाही बटोरी है

ज्योत्सना चंदोला ने ससुराल सिमर का में खुशी भारद्वाज की भूमिका निभानकर खूब लोकप्रियता हासिल की