एक्ट्रेस विद्या मालवड़े ने ब्लॉकबस्टर फिल्म चक दे इंडिया में काम किया है

इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी

विद्या मालवाड़े ने बेनाम,किडनैप,आपके लिए हम,नो प्रॉब्लम सहित कुछ फिल्मों में काम किया है

विद्या ने टीवी पर फैमिली नंबर 1,खतरों के खिलाड़ी, फियर फैक्टर जैसे शोज में भी काम किया है

विद्या मालवड़े आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं

विद्या मालवड़े ने बॉलीवुड बबल से बातचीत की है

विद्या मालवड़े ने कहा- एक प्रोजेक्ट्स में उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां का रोल ऑफर हुआ था

सिद्धार्थ मल्होत्रा और विद्या मालवड़े की उम्र के बीच 12 साल का फासला है

मुझे कॉल आया था कोई कास्टिंग की लड़की थी

मैंने उन्हें कहा सही में क्या है ये, दिमाग तो ठीक है