विक्की कौशल ने करण औजला से कह दी ऐसी बात, भरी महफिल में रो पड़े सिंगर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vickykaushal09/Instagram

विक्की कौशल ने करण औजला के कॉन्सर्ट में दिल छू देने वाली बात कह दी थी

Image Source: vickykaushal09/Instagram

विक्की ने कहा करण मेरा भाई मुझसे छोटा है लेकिन उसने जीवन में मुझसे ज्यादा संघर्ष देखा है

Image Source: vickykaushal09/Instagram

उन्होंने कहा करण ने जो सफर तय किया है उसके लिए वो वाकई तारीफ के हकदार हैं

Image Source: vickykaushal09/Instagram

विक्की ने आगे कहा कि तेरे मा प्यो इत्थे ही आ और वे हमें आशीर्वाद दे रहे हैं

Image Source: vickykaushal09/Instagram

इसके बाद विक्की कौशल ने करण के सुपरहिट गाने तौबा तौबा पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी

Image Source: vickykaushal09/Instagram

करण औजला ने अपनी बहन परिणीति को भी स्टेज पर बुलाया था

Image Source: karanaujla/Instagram

इसके बाद दोनों सिंगर ने चमकीला के एक गाने पर अपनी बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दी थी

Image Source: karanaujla/Instagram

करण ने कहा चमकीला ने मेरे बचपन को आकार दिया है

Image Source: karanaujla/Instagram

करण ने आगे कहा आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं

Image Source: karanaujla/Instagram