विक्की कौशल से परिणीति चोपड़ा तक ने करण औजला के कॉन्सर्ट में दिए कई सरप्राइज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

पंजाबी रॉकर करण औजला के दिल्ली कॉन्सर्ट में कई सितारे शामिल हुए थे

Image Source: karanaujla

कल मुंबई में करण औजला का कॉन्सर्ट था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया

Image Source: karanaujla

जब औजला के कॉन्सर्ट का टाइम कम बचा था तो उन्हें भाई मानने वाली एक्टर परिणीति चोपड़ा मंच पर पहुंच गईं

Image Source: parineetichopra

परिणीति ने अपनी फिल्म चमकीला का एक गाना भी गाया

Image Source: parineetichopra

करण ने चमकीला को लेकर कहा कि वो उनके गाने सुनकर बड़े हुए हैं

Image Source: karanaujla

परिणीति ने कहा अगर मैं सुबह 3 बजे उठती हूं और मुझे किसी को कॉल करना होता है तो मैं करण को कॉल करती हूं

Image Source: Instagram

अगला सरप्राइज एक्ट नॉर्वेजियन हिप-हॉप डांस ग्रुप क्विक स्टाइल का था वो अपने गाने पर एंजॉय कर रहे थे

Image Source: vickykaushal09

तभी वहां अचानक से एंट्री विक्की कौशल की होती तौबा तौबा गाने से औजला काफी इमोशनल भी हो गए थे

Image Source: vickykaushal09

विक्की ने कहा मुझे बहुत खुशी है कि बॉलीवुड में करण का पहला गाना मेरे साथ था और यह इतना हिट हो गया

Image Source: vickykaushal09,karanaujla