छावा ने पुष्पा 2 को पीछे छोड़ बनाए ये रिकॉर्ड

Published by: मोनिका गुप्ता

विक्की कौशल की छावा ने 5 दिन में ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

फिल्म ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 को भी कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है

छावा ने 5 दिन में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है

छावा ने पहले मंगलवार को पुष्पा 2 (हिंदी) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है

Sacnilk की खबर के मुताबिक छावा को मंगलवार मॉर्निंग शोज में 18.19 परसेंट फुटफॉल मिला और 17.80 परसेंट ऑक्यूपेंसी मिली

वहीं पुष्पा 2 (हिंदी) को पहले मंगलवार को मॉर्निंग शोज में 16.9 परसेंट फुटफॉल मिला

वहीं पुष्पा 2 (हिंदी) ने महाराष्ट्र में पहले रविवार को 21.44 करोड़ का कलेक्शन किया था

वहीं छावा ने पहले रविवार को महाराष्ट्र में 23 करोड़ कमाए

बता दें कि पुष्पा का लाइफटाइम कलेक्शन 1871 करोड़ है