बॉलीवुड के इन सुपस्टार्स की फिल्में पाकिस्तान में हैं बैन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जो पाकिस्तान में रिलीज हुई हैं और काफी चली भी हैं

Image Source: imdb

पाकिस्तान के कलाकार और भारत के कलाकार एक दूसरे की इंडस्ट्री का काफी सम्मान भी करते हैं

Image Source: imdb

लेकिन बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को पाकिस्तान ने अपने देश में रिलीज ही नहीं होने दिया

Image Source: imdb

यहां तक की उन फिल्मों पर बैन भी लगा दिया

Image Source: imdb

तो आपको बताते हैं उन फिल्मों के नाम जिन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था



साल 2012 में सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर आई थी

Image Source: imdb

इस फिल्म में आईएसआई का जिक्र था, साथ ही रॉ और आईएसआई एजेंट की लव स्टोरी पाकिस्तान को रास नहीं आई

Image Source: imdb

इसलिए ये फिल्म बैन कर दी थी

Image Source: imdb

फिल्म राजी में एक जासूस की कहानी दिखाई गई थी,जो शादी करके पाकिस्तान जाती है,इसे भी बैन कर दिया गया था

Image Source: imdb

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को पाकिस्तान की संस्कृति के खिलाफ माना गया इसलिए ये भी बैन कर दी गई थी

Image Source: imdb

फिल्म मुल्क में एक भारतीय मुस्लिम परिवार का संबंध पाकिस्तान से दिखाया गया है, इसलिए उसे काफी परेशान किया जाता है

Image Source: imdb

सोनम कपूर की फिल्म नीरजा में पाकिस्तान को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाके फिल्म को अपने देश में बैन कर दिया

Image Source: imdb