प्यार में टूटा दिल तो कभी नहीं की शादी, आज तक कुंवारी हैं ये हसीनाएं

Published by: दरख्शां मुमताज़
Image Source: insta-tabutiful

सुष्मिता सेन का नाम वसीम अकरम, अनिल कुंबले और ललित मोदी के साथ जुड़ा

Image Source: insta-sushmitasen47

हालांकि एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की और 49 की उम्र में भी कुंवारी जी रही हैं

Image Source: insta-sushmitasen47

10 साल की डेटिंग के बाद भी तब्बू और नागार्जुन की शादी नहीं हो पाई

Image Source: insta-tabutiful

दरअसल नागार्जुन शादीशुदा थे, ऐसे में एक्ट्रेस आज भी अनमैरिड हैं

Image Source: insta-tabutiful

अमीषा पटेल भी 48 साल की उम्र में कुंवारी जिंदगी जी रही हैं

Image Source: insta-ameeshapatel9

इन दिनों गदर एक्ट्रेस का नाम निर्वाण बिरला संग जुड़ रहा है

Image Source: insta-ameeshapatel9

एक दौर में नरगिस फाखरी का नाम उदय चोपड़ा के साथ जोड़ा जाता था

Image Source: insta-nargisfakhri

अब एक्ट्रेस 44 की उम्र में भी कुंवारी लाइफ गुजार रही हैं

Image Source: insta-nargisfakhri

आशा पारेख ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि वो नासिर हुसैन से प्यार करती थीं.

Image Source: insta-ashaparekhofficial

नासिर शादीशुदा थे, इसीलिए आशा की उनसे शादी नहीं हो सकी और वे आज तक कुंवारी हैं

Image Source: insta-ashaparekhofficial