पुष्पा 2 से भी ज्यादा बिके थे इस फिल्म के टिकट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

साल 1943 में ही एक फिल्म आई थी जिसने भारत की पहली 1 करोड़ी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था

Image Source: IMDb

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो न ही शोले है और न ही मुगल-ए-आजम

Image Source: IMDb

ये ज्ञान मुखर्जी की फिल्म किस्मत है जिसने ये कारनामा अंजाम दिया था

Image Source: youtube- nupur movies

इस फिल्म में अशोक कुमार और मुमताज शान्ति नजर आए थे

Image Source: youtube- indiavideodotorg

इंडियन सिनेमा की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को 2 लाख के बजट में बनाया गया था

Image Source: youtube- zee msuic classic

इतने कम बजट में बनी इस फिल्म ने उस दौर में 1.6 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी

Image Source: youtube- reelvaultz

इस फिल्म की टिकटें 3.5 करोड़ लोंगों ने खरीदी थी

Image Source: youtube- saurabhfv

टिकट बेचने के मामले में किस्मत पुष्पा 2 से भी आगे है जिसने 2 करोड़ की टिकटें बेची हैं

Image Source: insta-mythriofficial

बता दें कि किस्मत 187 हफ्तों तक कोलकाता के रॉक्सी सिनेमा में लगी रही थी

Image Source: youtube- bollywoodquite