करीना-करिश्मा ने मनाया मां बबीता का बर्थडे, शेयर की क्यूट फोटोज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: babitashivdasanifan

70 के दशक की एक्ट्रेस बबीता कपूर का आज का जन्मदिन है

Image Source: babitashivdasanifan

उनको जन्मदिन पर करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने स्टोरी शेयर की है

Image Source: babitashivdasanifan

दरअसल करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है

Image Source: babitashivdasanifan

जिसमें उन्होंने अपने पापा और मम्मा की तस्वीरें शेयर कर अपनी मां को बर्थडे विश की है

Image Source: Kareenakapoorkhan

उन्होंने लिखा है कि मेरी मां और पा और मां का बर्थडे है

Image Source: babitashivdasanifan

करीना ने दूसरे स्लाइड में एक टोपी की फोटो शेयर की है जिस पर लिखा है, अम्मा और अब्बा

Image Source: Kareenakapoorkhan

वहीं करिश्मा कपूर ने भी इंस्टा पर मां का एक वीडियो शेयर कर उन्हें विश किया है

Image Source: therealkarismakapoor

करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मम्मा

Image Source: therealkarismakapoor

दूसरी स्टोरी में उन्होंने करीना संग टोपी लगाए एक फोटो शेयर की और लिखा- मम्मा बर्थडे बनीज

Image Source: therealkarismakapoor