तारा सुतारिया को टाइमपास बताने के बाद आदर जैन ने दी सफाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-taraadarfans

21 फरवरी को आदर जैन ने आलेखा से शादी की थी

Image Source: insta-aadarjain

इस शादी के मौके पर आदर ने एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया को टाइमपास बताया था

Image Source: insta-tarasutaria

उनके इस बयान के बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था

Image Source: insta-aadarjain

अब शादी के 25 दिन बाद कपल ने इस कमेंट पर सफाई दी है

Image Source: insta-aadarjain

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कपल ने कहा

Image Source: insta-aadarjain

सोशल मीडिया पर बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया

Image Source: insta-aadarjain

इस कमेंट को लोगों ने किसी एक इंसान की तरफ बदल दिया

Image Source: insta-aadarjain

आदर ने कहा लेकिन मेरा ऐसा कोई इंटेंशन नहीं था

Image Source: insta-aadarjain

कपल ने कहा बिना फैक्ट चैक के गलत और मनगढ़ंत कहानी बना दी गई

Image Source: insta-aadarjain

इस दौरान आलेखा ने कहा ये कुछ और बना दिया गया जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है

Image Source: insta-aadarjain