जब माधुरी दीक्षित से हुई थी ब्लाउज उतारने की डिमांड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित ने अमिताभ बच्चन के संग शनाख्त फिल्म में काम किया था

Image Source: @madhuridixitnene

इस फिल्म के टीनू आनंद ने माधुरी से कहा था कि एक सीन में ब्लाउज उतारना पड़ेगा

Image Source: @madhuridixitnene

उन्होंने माधुरी से कहा था कि सीन सिर्फ ब्रा में शूट किया जाएगा

Image Source: @madhuridixitnene

टीनू का कहना था कि ये सिचुएशन सीन की जान थी और वो उन्हें किसी चीज के पीछे नहीं छुपाना चाहते

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी ने पहले हां कर दी थी, लेकिन शूट वाली दिन सेट पर नहीं पहुंची और बाद में सीन करने से मना करने लगीं

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी अपने जिद पर थीं और टीनू अपने जिद पर अड़ गए

Image Source: @madhuridixitnene

बाद में अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर माधुरी को इस सीन से दिक्कत है तो रहने देते हैं

Image Source: @madhuridixitnene

बाद में माधुरी की सेक्रेटरी ने टीनू आनंद को बताया कि एक्ट्रेस सीन करने के लिए तैयार हैं

Image Source: @madhuridixitnene

इस तरह फिर सीन की शूटिंग हुई

Image Source: @madhuridixitnene