निम्रत कौर ने खोला बचपन के प्यार का राज, बोली 'मैं फंस जाउंगी'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/nimratofficial

बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने अभिषेक बच्चन के सामने अपने पहले प्यार का जिक्र किया

Image Source: insta/nimratofficial

निम्रत स्कूल टाइम पर अपने केमिस्ट्री पढ़ाने वाले पर फिदा हो गई थीं

Image Source: insta/nimratofficial

इस दौरान अभिषेक बच्चन ने पूछा कि क्या वो निम्रत का टीचर था

Image Source: insta/abhishekbachchan

निम्रत ने बताया वह टीचर नहीं, उनका क्लासमेट था

Image Source: insta/nimratofficial

निम्रत ने कहा कि अब वो लड़का शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है

Image Source: insta/nimratofficial

एक्ट्रेस ने बताया कि वो लड़का बहुत पढ़ाकू और शर्मीला था

उसके बाल बहुत खूबसूरत थे और वो क्लास में बाल संवारता रहता था

Image Source: insta/nimratofficial

निम्रत ने कहा कि वो उसका नाम नहीं ले सकती

Image Source: insta/nimratofficial

बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस का नाम अभिषेक बच्चन के साथ भी जुड़ रहा था

Image Source: insta/nimratofficial