टाइगर श्रॉफ ने पुणे में 7.5 करोड़ का घर खरीदा है

यह घर 4,248 स्क्वेयर फुट का है

यह प्रॉपर्टी प्रीमियम यू पुणे प्रोजेक्ट का हिस्सा है

इसे पंचशील रियल्टी ने डेवलप किया गया है

टाइगर ने 5 मार्च 2024 को रजिस्ट्रेशन के साथ 52.5 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी भरी

इस घर को जल्द ही किराए पर दे दिया गया था

इससे एक्टर को 3.5 लाख रुपए महीना किराया मिलेगा

टाइगर मुंबई में भी एक आठ बीएचके अपार्टमेंट के मालिक हैं

यह अपार्टमेंट रुस्तमजी पैरामाउंट में स्थित है और इसकी कीमत लगभग 35 करोड़ रुपए है

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं