द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे ऋतिक, ये सितारे भी हुए स्पॉट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav manglani

हाल ही में रोशन फैमिली पर एक वेबसरीज रिलीज हुई है

Image Source: insta-netflix_in

इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में रोशन फैमिली के स्ट्रगल को दिखाया गया है

Image Source: insta-netflix_in

इस सीरीज की कामयाबी के बाद सक्सेस पार्टी रखी गई थी

Image Source: Manav manglani

इस पार्टी में ऋतिक रोशन और उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई

Image Source: manav manglani

इस दौरान ऋतिक रोशन काफी खुश नजर आ रहे थे

Image Source: manav manglani

इस सीरीज में ऋतिक के एक्टर बनने की कहानी और स्ट्रगल को दिखाया गया है

Image Source: manav manglani

सीरीज की सक्सेस पार्टी में अमीषा पटेल, मल्लिका शेरावत, ने भी जमकर पोज दिए

Image Source: manav manglani

अनुपम खेर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ भी 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी का हिस्सा बने

Image Source: manav manglani

आपको बता दें ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है

Image Source: manav manglani