सनम तेरी कसम ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी छाए पाकिस्तानी स्टार्स

Published by: दरख्शां मुमताज़
Image Source: Sajal Aly Instagram

मावरा होकेन ने फिल्म 2016 की फिल्म सनम तेरी कसम में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया

Image Source: Mawra Hocane Instagram

इन दिनों ये फिल्म पर्दे पर री रिलीज हुई है और खूब कमा रही है

Image Source: imdb

इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी की बेटी की भूमिका की निभाई थी

Image Source: imdb

माहिरा खान ने फिल्म रईस में काम किया था

Image Source: Mahira Khan Instagram

फिल्म में शाहरुख खान संग उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी

Image Source: imdb

इमरान अब्बास भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं

Image Source: Imran Abbas Instagram

उन्होंने फिल्म ए दिल है मुश्किल में छोटा सा रोल निभाया था

Image Source: imdb

अली खान भी काजोल के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में काम कर चुके हैं

Image Source: YouTube Grab

एक्ट्रेस इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं

Image Source: imdb