माहिरा खान इन दिनों वो काफी चर्चा में बनी हुई हैं

हाल ही में एक कॉन्सर्ट में सिंगर अरिजीत ने उनसे माफी मांगी

दरअसल, कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह माहिरा को एक नजर में पहचान नहीं पाए थे, लेकिन फिर उन्होंने माफी मांगी

माहिरा खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म रईस में भी काम किया है

हालांकि, माहिरा की जर्नी इतनी आसान नहीं रही है, उन्होंने ऐसा वक्त भी देखा है जब वो टॉयलेट साफ करती थीं

माहिरा खान ने एक इंटरव्यू में बताया था - मैंने भी जिंदगी में मुश्किल वक्त देखा है

मैंने झाडू-पोंछा किया है, LA में मैंने पैसे के लिए टॉयलेट भी साफ किए हैं

ये जर्नी आसान नहीं थी, लेकिन ये ग्रेट चीज थी जो मेरे साथ हुई थी, आप लोग मुझे विनम्र कहते हैं

लेकिन मैं कैसे विनम्र नहीं हो सकती जब मैंने ऐसा वक्त देखा हो

ऐसा समय था जब मैंने और मेरा भाई रेस्टोरेंट जाते थे और कम पैसों की वजह से खाना शेयर करके खाते थे