पलक तिवारी के चलते एक्स बॉयफ्रेंड ने गुजारी थी स्कूल में रात, मजेदार है किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: palaktiwarii

एक्ट्रेस पलक तिवारी अपनी फिल्म भूतनी को लेकर सुर्खियों में हैं

उनकी ये फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी

Image Source: palaktiwarii

वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ फाइट के बारे में बताया था

Image Source: palaktiwarii

जब उनसे पूछा गया क्या उन्होंने कभी प्यार के नाम पर कुछ पागलपन किया है

Image Source: palaktiwarii

तो पलक ने कहा, हां हाई स्कूल में, मेरे एक्स बॉयफ्रेंड हम बहुत लड़ते थे

Image Source: palaktiwarii

उसे घर वापस जाने के लिए बस लेनी होती थी और मेरी तो गाड़ी आती थी

Image Source: palaktiwarii

तो एक दिन हम लड़ रहे थे और वो ऐसा था कि 'तुम्हें पता है क्या, मुझे जाना है, तुम पागल हो रही हो

Image Source: palaktiwarii

तभी मैंने उसका बैग पकड़ा है और मैंने कहा नहीं और उस दिन उसे कम से कम 200 बार पीछे खींचा

Image Source: palaktiwarii

क्योंकि मैं फोर्थ पीरियड से ही मोनोलॉग प्लान बना रही थी कि मैं उससे ये ये बोलूंगी ऐसे बोलूंगी

Image Source: palaktiwarii

तो इस वजह से में उसको जाने नहीं दी और उसकी बस छूट गई और वो पूरी रात स्कूल में ही रहा

Image Source: palaktiwarii