कास्टिंग से लेकर कैमरे तक, अभिषेक बनर्जी का जबरदस्त फिल्मी सफर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nowitsabhi

अभिषेक बनर्जी वैसे तो एक्टर बनने मुंबई आए थे, लेकिन शुरुआत में कास्टिंग डायरेक्टर बन गए

Image Source: filmfare

उन्होंने कई स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, विद्या बालन, श्रद्धा कपूर आदि को फिल्मों में कास्ट किया

Image Source: nowitsabhi

2006 में उन्होंने 'रंग दे बसंती' से एक्टिंग की शुरुआत की, लेकिन पहचान नहीं मिली

Image Source: nowitsabhi

आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर की नौकरी की, फिर धीरे-धीरे एक्टिंग में दोबारा कदम रखा

Image Source: nowitsabhi

उन्होंने 'द डर्टी पिक्चर', 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों की कास्टिंग की

Image Source: nowitsabhi

2018 की फिल्म 'स्त्री' में ‘जाना’ का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच फेमस हो गए

Image Source: nowitsabhi

उसी साल वे वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'कंपाउंडर' के रोल में भी नजर आए

Image Source: nowitsabhi

2020 में 'पाताल लोक' के 'हथौड़ा त्यागी' के किरदार ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई

Image Source: nowitsabhi

अब वे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा हैं और 'स्त्री 2', 'भेड़िया', 'मुंज्या' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं

Image Source: primevideoin