तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप? ये रहा सबूत!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tamannaahxbhatia

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इंडस्ट्री के फेमस और प्यारे कपल में से एक थे

Image Source: @tamannaahxbhatia

दोनों लंबे समय से डेटिंग की खबरों से घिरे हुए थे, बाद में इन्हें कई बार साथ भी देखा गया

Image Source: @tamannaahxbhatia

बीच में इनते शादी की खबरें भी सामने आ रही थी कि ये प्लान कर रहे हैं कि कब करना है

Image Source: @tamannaahxbhatia

लेकिन अब रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि कुछ हफ्ते पहले ही दोनों अलग हो गए हैं

Image Source: @tamannaahxbhatia

'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है

Image Source: @tamannaahxbhatia

लेकिन एक सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है, 'तमन्ना और विजय कपल के रूप में कुछ हफ्ते पहले ही अलग हो गए थे

Image Source: @tamannaahxbhatia

लेकिन वो अच्छे दोस्त बने रहेंगे, दोनों अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं

Image Source: @tamannaahxbhatia

रिपोर्ट की माने तो तमन्ना और विजय ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी है

Image Source: @tamannaahxbhatia

एक पॉडकास्ट में विजय ने कहा था कि रिश्ते में बंधन नहीं होना चाहिए

Image Source: @tamannaahxbhatia