इन एक्ट्रेसेस से लें लेटेस्ट कोर्सेट ब्लाउज इंस्पिरेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Kareenakapoorkhan/Instagram

कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो एक्टिंग के साथ अपने लुक्स के वजह से भी फैंस का दिल जीतती रहती हैं

Image Source: Kareenakapoorkhan

वहीं आज हम आपको उनके लेटेस्ट कोर्सेट ब्लाउज के डिजाइन के बारे में बात करेंगे

Image Source: dishapatani

जिससे आप देख स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं

Image Source: Jhanvikapoor

नुसरत भरूचा की तरह आप कटआउट ट्यूब ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं

Image Source: nushrrattbharuccha

अगर आपकी फेवरेट करीना कपूर है तो आप इनकी तरह अपने साड़ी के साथ हेवी ट्यूब ब्लाउज चूज कर सकती हैं

Image Source: Kareenakapoorkhan

वहीं जाह्नवी कपूर की तरह आप भी प्रिंट वाला स्ट्रैपलेस कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज चुन सकती हैं

Image Source: Jhanvikapoor

तमन्ना भाटिया की तरह डिजाइनर साड़ी और कोर्सेट ब्लाउज की भी पेयरिंग कर पार्टी लुक क्रिएट कर सकती हैं

Image Source: NamasteBollywood

वहीं भूमि पेडनेकर की तरह स्ट्रैपलेस डोरी कोर्सेट ब्लाउज भी कॉपी कर सकती हैं

Image Source: bhumipednekar

इसी के साथ आलिया की तरह आप भी ट्यूब सिंपल ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं

Image Source: Aliabhatt