ये बॉलीवुड कोरियोग्राफर पहले रहा 10 साल लिव-इन में, अब नहीं करेगा शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/terence_here

यहां हम बात कर रहे है कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस की

Image Source: Insta/terence_here

टेरेंस लुईस 50 साल के हैं और अभी तक कुंवारे हैं

Image Source: Insta/terence_here

दरअसल टेरेंस ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया था कि वह सिंगल हैं और शादी के लिए तैयार नहीं हैं

Image Source: Insta/terence_here

उन्होंने बताया था कि वो किसी को डेट कर रहे था लेकिन अभी सिंगल हैं और खुश हैं

Image Source: Insta/terence_here

उन्होंने कहा था कि मेरे पास जिम्मेदारियां हैं और एक कलाकार के तौर पर मुझे थोड़ी स्पेस चाहिए

Image Source: Insta/terence_here

उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसा इंसान हूं जो 12 घंटे बाद किसी का चेहरा नहीं देखना चाहता

Image Source: Insta/terence_here

मैं घर जाना चाहता हूं और खुद पर ध्यान देना चाहता हूं मैं इस तरह से बहुत खुश हूं

Image Source: Insta/terence_here

मैं कभी शादी नहीं करूंगा क्योंकि मैं लिव-इन रिलेशनशिप में रहा हूं और मुझे नहीं लगता खुश रहने के लिए शादी जरूरी है

Image Source: Insta/terence_here

टेरेंस ने ये भी कहा कि मुझे कोई ऐसा नहीं चाहिए जो मेरी खुशियों का कारण बने

Image Source: Insta/terence_here

वहीं टेरेंस ने बताया था कि वह सिर्फ सायंतनी को डेट कर रहे थे और उन्हें नहीं लगता कि वह कभी शादी करेंगे

Image Source: Insta/terence_here

टेरेंस ने बताया था कि वह सायंतनी से पहले किसी और के साथ 10 साल लिव-इन में रहे थे

Image Source: Insta/terence_here