गर्मियों में पहननी है साड़ी तो इन एक्ट्रेसेस से ले ब्लाउस इंस्पिरेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shehnaazgill

जैसे कि गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हर कोई चाहता है कि वो ऐसा कपड़ा पहने जिसमें गर्मी न लगे

Image Source: bhumipednekar

अगर आप गर्मियों में साड़ी पहनने की सोच रही हैं और कुछ ट्रेंडी स्टाइलिश लेकिन कंफर्टेबल ब्लाउज डिजाइन की इंस्पिरेशन लेना चाहती हैं

Image Source: bhumipednekar

तो आप बॉलीवुड और टीवी की कई एक्ट्रेसेस से समर-फ्रेंडली ब्लाउज पहनने का आइडिया ले सकती हैं

Image Source: dishapatani

मोनी रॉय अक्सर क्लासिक लुक्स में नजर आती हैं उनका स्लीवलेस या पतली स्ट्रैप वाला ब्लाउज गर्मियों के लिए परफेक्ट है

Image Source: Imouniroy

अगर आप थोड़ा बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो सनाया की तरह डीप नेक या बैकलेस ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं

Image Source: the_fab_fashion_closet

जहां आप प्रतिभा रांता से यूथफुल स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकती है, स्पैगेटी स्ट्रैप्स बैकलेस ब्लाउज गर्मी के लिए बेस्ट है

Image Source: Instantbollywood

वहीं आप हिना खान की तरह हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी अपने गर्मियों के कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं

Image Source: Realhinakhan

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की तरह चौड़ी पट्टी डीप वी नेक ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन है

Image Source: rubinadilaik

अंकिता लोखंडे की तरह आप भी डोरी डिजाइन ब्लाउज गर्मियों में सिलवा सकती हैं

Image Source: lokhandeankita

वहीं हिना खान की तरह आप ट्यूब ब्लाउज भी गर्मियों की पार्टी में पहन सकती हैं

Image Source: realhinakhan