विभीषण के रोल के लिए जयदीप अहलावत थे मेकर्स की पहली पसंद, लेकिन फिर...

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jaideepahlawat

जयदीप अहलावत फिल्मों में अपनी गंभीर भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं

Image Source: primevideoin

बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे कि इन्हें रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म रामायण में विभीषण के लिए चुना गया था

Image Source: jaideepahlawat

लेकिन टाइट शेड्यूल के वजह से उन्हें इस फिल्म के लिए मना करना पड़ा

Image Source: jaideepahlawat

पिछले साल ऐसी अफवाहें थीं कि एक्टर विजय सेतुपति से इस किरदार के लिए बातचीत चल रही है

Image Source: actorvijaysethupathi

हालांकि बाद में फिर वो अफवाहें झूठी साबित हुईं

Image Source: imdb

इस फिल्म में साई पल्लवी सीता का रोल निभाएंगी और रणबीर कपूर श्री राम का निभाएंगे

Image Source: saipallavi.senthamarai

फिल्म में यश रावण का किरदार और सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे

Image Source: mynameisyash

हालांकि इस फिल्म की अभी तक कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है

Image Source: imdb

लेकिन इस फिल्म के किरदारों को देखकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है

Image Source: imdb