अजय देवगन संग जुड़ा नाम, लेकिन नागार्जुन संग शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tabutiful

बीते कई दशकों से इंडस्ट्री में अपना सिक्का चला रहीं पॉपुलर एक्ट्रेस तब्बू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

Image Source: @tabutiful

अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ तब्बू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं

Image Source: @tabutiful

मीडिया में हमेशा यही चर्चा होती रही थी कि दो बार शादी के बंधन में बंध चुके नागार्जुन के साथ तब्बू का अफेयर हुआ करता था

Image Source: @tabutiful

कहा तो यह भी जाता है कि तब्बू ने नागार्जुन से शादी के लिए 10 साल तक इंतजार भी किया था

Image Source: @tabutiful

बताया जाता है कि जिस वक्त नागार्जुन ने तब्बू को डेट करना शुरू किया था, उस वक्त तक अभिनेता का एक तलाक हो चुका था

Image Source: @tabutiful

पहला तलाक होने के बाद नागार्जुन की जिंदगी में तब्बू की एंट्री होने से पहले ही वह अमला के साथ घर बसा चुके थे

Image Source: @tabutiful

शादी में रहते-रहते अभिनेता के दिल में तब्बू के लिए प्यार जाग उठा था और वह इस प्यार से इंकार नहीं कर पा रहे थे

Image Source: @tabutiful

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन से अपने रिश्तों को लेकर तब्बू काफी सीरियस थीं

Image Source: @tabutiful

लेकिन बाद में ये रिश्ता टूट गया, क्योंकि तब्बू को समझ आ गया था कि उनके लिए तो नागार्जुन अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे

Image Source: @tabutiful