सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते पर क्या बोले रोहमन शॉल?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rohmanshawl

सुष्मिता सेन के एक्स पार्टनर रोहमन शॉल ने हाल ही में एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं

Image Source: rohmanshawl

आईए जानें कि उन्होंने आखिर क्या बोला

Image Source: rohmanshawl

एक्ट्रेस को और उनके एक्स पार्टनर रोहमन शॉल को कई मौकों पर साथ में देखा गया है

Image Source: rohmanshawl

इस बात से दोनों के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों एक बार फिर से अपने रिश्ते में वापसी कर सकते हैं

Image Source: rohmanshawl

जिस पर रोहमन शॉल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है

Image Source: rohmanshawl

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान रोहमन ने बताया है कि वो और सुष्मिता सिर्फ दोस्त हैं

Image Source: rohmanshawl

आगे कहा मैं सिर्फ एक दोस्त के तौर पर उनके साथ इवेंट्स में जाता हूं

Image Source: rohmanshawl

उन्होंने अपने और सुष्मिता से जुड़ी अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताया

Image Source: rohmanshawl

आखिर में बताते चलें कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो फिलहाल किसी भी रोमांटिक रिश्ते में नहीं हैं

Image Source: rohmanshawl