स्वरा भास्कर के ये किरदार हैं फेमस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-reallyswara

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है

Image Source: insta-reallyswara

स्वरा भास्कर 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में पैदा हुईं थीं

Image Source: insta-reallyswara

उन्होंने डीयू के मीरांडा हाउस से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है

Image Source: insta-reallyswara

स्वरा ने फिल्म माधोलाल कीप वॉकिंग से अपने करियर का आगाज किया था

Image Source: IMDb

स्वरा के खास किरदारों में तनु वेड्स मनु में पायल का रोल शामिल हैं इसने उन्हें खूब पहचान दिलाई

Image Source: IMDb

हिट फिल्म रांझणा में उनके बिंदिया के किरदार ने खूब शोहरत लूटी थी

Image Source: IMDb

एक्ट्रेस ने फिल्म निल बट्टे सन्नाटा में चंदा सहाय के किरदार से जान फूंक दी थी

Image Source: IMDb

इसके अलावा 2017 की फिल्म अनारकली ऑफ आरा में अनारकली का भी रोल निभा चुकी हैं

Image Source: IMDb

स्वरा को वीरे दी वेडिंग में साक्षी के रोल से एक अलग पहचान मिली है

Image Source: IMDb