कंगना रनौत के घर का बिजली बिल आया एक लाख, सरकार पर भड़कीं एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kanganaranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बन चुकी हैं

Image Source: kanganaranaut

इन सबके बीच उन्होंने बताया कि उनके मनाली वाले घर का बिजली का बिल एक लाख रुपये का आया है

Image Source: kanganaranaut

जिस पर कंगना ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग समोसे की जांच कर रहे हैं

Image Source: kanganaranaut

कंगना ने कहा कि,मैं तो मनाली वाले घर में रहती भी नहीं हूं,मेरा फिर भी एक लाख का बिल आया है

Image Source: kanganaranaut

कंगना ने आगे कहा कि प्रदेश कर्ज में डूब रहा है और समोसे पर एजेंसियां काम कर रही हैं

Image Source: kanganaranaut

कंगना ने आगे कहा कि हमारे पास एक मौका है,हमें इस देश को,इस प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर चलाना है

Image Source: kanganaranaut

कंगना ने कहा,ये सब भेड़िए हैं और हमें हमारे प्रदेश को इनके चंगुल से निकालना है

Image Source: kanganaranaut

बता दें कि कंगना ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से चुनाव लड़ा था

Image Source: kanganaranaut

और वहां उन्होंने जीत हासिल की थी.

Image Source: kanganaranaut